जिला नरसिंहपुर
डाक टिकिट क्रय के भुगतान बावत
जिला पंचायत के मूल कर्मचारियों का माह मई 2023 का वेतन भुगतान
डीआरडीए स्टॉफ का माह मई 2023 का वेतन भुगतान
शिकायत शाखा में कार्टेज रिफलिंग देयक भुगतान।
दिनांक 19.02.2023 को सौसर जिला छिंदवाड़ा में माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बसों के भुगतान।
कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07792-299165 के माह मार्च एवं अप्रैल 2023 के देयक भुगतान बावत
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत ईपीएफ चालान माह अप्रेल 2023
कार्यालयीन दूरभाष देयक माह अप्रैल 2023 के भुगतान बावत
कार्यालयीन विद्युत देयक माह अप्रैल 2023 के भुगतान बावत
MGSY अंतर्गत संचालित गौशालाओं में उपलब्ध गौवंश को माह सितंबर 2022 से अक्टूबर 2022 तक चारा भूसा अनुदान राशि
कम्प्यूटर आपरेटर, भृत्य एवं स्वीपर का मानदेय माह अप्रैल 2023
मूल जिला पंचायत कर्मचारियों का वेतन माह अप्रैल 2023
26 जनवरी 2023 में फोटोग्राफ का भुगतान।
अध्यक्ष कार्यालय में सटेशनरी क्रय का भुगतान।
डीआरडीए स्टाफ का वेतन माह अप्रैल 2023 का भुगतान।
जिला पंचायत नव निर्मित भवन में भूतल स्थित हाल में चार शाखाओं हेतु एल्यूमीनियम सेक्सन एवं कांच से कराये गए पार्टीशन का भुगतान तनय सर्विस नरसिंहपुर
मु0का0पा0अ0 जिला पंचायत नरसिंहपुर के सिवनी से नरसिंहपुर स्थानांतरण यात्रा के देयकों का भुगतान!
माह फरवरी 2023 से मार्च 2023 के न्यूज पेपर के देयकों का भुगतान!
जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक दिनांक 24.03.2023 में कराई गई फोटोकापी के देयकों का भुगतान!
नलजल योजना की मरमम्त हेतु 50 प्रतिशत की राशि ग्राम पंचायतों को जारी करना।
शिकायत शाखा में फोटोकापी देयक का भुगतान।
माह फरवरी एवं मार्च 2023 दूरभाष देयक का भुगतान।
माह फरवरी एवं मार्च 2023 के विद्युत देयको का भुगतान।
अध्यक्ष चेंबर में माह दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक चाय वितरण के देयको का भुगतान।
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत EPF चालान माह मार्च 2023
विकास यात्रा अंतर्गत जिला परिवहन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत तनय टेवल्स के वाहन देयक का भुगतान।
कम्प्यूटर आपरेटर , भृत्य एवं स्वीपर का मानदेय माह मार्च 2023
माह मार्च पेड अप्रैल 2023 का मूल जिला पंचायत कर्मचारियों को वेतन भुगतान
माह मार्च पेड अप्रैल 2023 डी0आर0डी0ए0 स्टॉफ का वेतन भुगतान
स्टेशनरी क्रय एवं कोर्टेज रिफिल का भुगतान।
मु0का0पा0अधि0 जिला पंचायत नरसिंहपुर का ज्वाईनिंग दिनांक 21.02.2023 से माह फरवरी 2023 का वेतन आहरण किया जा रहा है।
MGSY अंतर्गत संचालित गौशालाओं में उपलब्ध गौवंश को माह मई 2022 से अगस्त 2022 तक चारा भूसा अनुदान राशि
मु0का0पा0अधि0 जिला पंचायत की 03 डीएससी विभिन्न योजनाओं के संचालन हेतु बनाई गई का भुगतान।
कार्यालयीन फाईबर कनेक्शन क्रमांक 07792299165 का माह जनवरी एवं फरवरी 2023 की देयक राशि के भुगतान बावत
अध्यक्ष कक्ष में पुट्टी पेंट एवं दरवाजा फिटिंग कार्य का भुगतान।
फोटोग्राफ के देयक भुगतान बाबत्
स्थानीय निधि संपरीक्षा अंकेक्षण शुल्क वर्ष 2018-19 से 2021-22 राशि रू0 219610/- चालान से शासकीय कोष में जमा।
जिला पंचायत मूल कर्मचारियों का वेतन माह फरवरी 2023
कम्प्यूटर आपरेटर, भृत्य, चौकीदार एवं स्वीपर का मानदेय भुगतान माह फरवरी 2023
मु0का0पा0अधि0 जिला पंचायत नरसिंहपुर का दौरा कार्यक्रम माह 02 दिसंबर 2022 से 10 फरवरी 2023 के यात्रा देयक का भुगतान।
डीआरडीए कर्मचारियों का वेतन माह फरवरी 2023
सामान्य प्रशासन साधारण सभा बैठक दिनांक 26 दिसंबर 2022 पर व्यय
गणतंत्र दिवस 2023 की झांकी निर्माण के देयक भुगतान के संबंध में
विकास यात्रा 2023 के संबंध में जनपद पंचायत एवं वाहन भुगतान के संबंध में
देयकों के भुगतान विषयक
नवीन भवन के कक्षों में इंटरकाम लगाये जाने बावत
नवीन कक्ष में सीसी टीव्ही कैमरा स्थापित करने के संबंध में
दुकान शाखा में स्टेशनरी क्रय का भुगतान।
सामाजिक न्याय विभाग से प्राप्त सांसद निधि से दिव्यांगजनों को Trycycle का भुगतान।
पत्रिका बिल दिसंबर 2022 एवं जनवरी 2023 का भुगतान।
न्यायालय जबलपुर में प्रकरण के जबावदावा प्रस्तुत पर व्यय का भुगतान।
बिजली बिल देयक माह जनवरी 2023 का भुगतान।
टेलीफोन देयक माह जनवरी 2023 का भुगतान।
मनरेगा योजनांतर्गत पदस्थ अमले का ईपीएफ कटोत्रा माह जनवरी 2023
01 नवम्बर 2022 स्थापना दिवस समारोह एवं अन्य कार्यालयीन विविध देयकों के भुगतान बावत
कार्यालयीन फाइबर कनेक्शन क्रमांक 07792356263 का माह नवम्बर 2022 से फरवरी 2023 के भुगतान बावत
कार्यालयीन विविध व्यय भुगतान बावत
डाॅ0 सौरभ संजय सोनवणे मु0का0पा0अधि0 जिला पंचायत नर0 का यात्रा देयक भुगतान।
ऑडिट कंडिकाओं की फोटोकापी एवं प्रिंटिंग के देयक भुगतान बावत
RGSA अंतर्गत स्वीकृत पंचायत भवन की द्वितीय किश्त बावत्।
विकास यात्राओं के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित गतिविधियों हेतु राशि जारी।
वित्तीय वर्ष तृतीय त्रैमास अक्टूबर से दिसंबर 2022 का आयकर रिटर्न ई-फाईल रिटर्न।
स्थापना शाखा में कम्प्यूटर मरम्मत कार्य एवं स्टेशनरी क्रय का भुगतान।
15 अगस्त 2022 मान0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा जिला पंचायत के नवीन भवन का लोकार्पण हुये व्यय का भुगतान।
शिकायत शाखा में कम्प्यूटर सुधार एवं स्टेशनरी क्रय।
कम्प्यूटर आपरेटर, भृत्य व स्वीपर का पारिश्रमिक भुगतान माह जनवरी 2023
राज्य वित्त आयोग द्वारा जारी ग्राम पंचायतों में नलजल योजनाओं के सुधार, मरम्मत, अनुरक्षण, संधारण एवं सुचारू संचालन कार्य हेतु राशि जारी।
कार्यालयीन फाईबर कनेक्शन क्रमांक 07792-299165 का माह दिसम्बर 2022 के देयक भुगतान बावत
स्वीपर का माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसंबर 2022 का भुगतान।
मूल कर्मचारियों का माह का वेतन माह जनवरी 2023
डीआरडीए अधिकारी/कर्मचारियों का माह का वेतन जनवरी 2023
श्री सुदेश झारिया कम्प्यूटर आपरेटर मानदेय भुगतान।
आवक जावक शाखा में क्रय सामग्री देयक भुगतान।
टेलीफोन देयक माह दिसंबर 2022 का भुगतान।
विद्युत देयक माह दिसंबर 2022 का भुगतान।
मान0 अध्यक्ष जिला पंचायत के लेटर पेड, स्टेशनरी, नेम प्लेट के देयकों का भुगतान।
जिला पंचायत पुरूस्कार मद से नवीन भवन के कक्षों में फर्नीचर व्यवस्था का भुगतान।
स्टेशनरी क्रय का भुगतान।
लेखा अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर का यात्रा देयक भुगतान।
MGSY अंतर्गत संचालित गौशालाओं में चारा भूसा हेतु अनुदान राशि प्रदाय के संबंध में
सामान्य प्रयोजन मद से न्यूज पेपर के देयक भुगतान।
सामान्य प्रयोजन मद से रसीद कट्टा छपवाने का देयक भुगतान।
कम्प्यूटर ऑपरेटर, भृत्य व स्वीपर का मानदेय माह दिसंबर 2022
मूल जिला पंचायत कर्मचारियों का वेतन माह दिसंबर 2022
डीआरडीए स्टाफ का वेतन माह दिसंबर 2022
जिला पंचायत के नवीन भवन में बैठक व्यवस्था व फर्नीचर का भुगतान।
मान. अध्यक्ष महोदय चेंबर में माह अक्टूबर एवं नवम्बर 2022 में चाय देयकों का भुगतान।
माह नवम्बर 2022 के विद्युत देयकों का भुगतान।
न्यायालीन प्रकरण में जबावदाव प्रस्तुत करने के देयक भुगतान।
माह नवम्बर 2022का टेलीफोन देयक का भुगतान!
न्यूज पेपर के देयको का भुगतान माह अगस्त एवं सितम्बर 2022
कार्यालयीन विविध देयक भुगतान बावत
कार्यालयीन न्यू फाईबर कनेक्शन क्रमांक 07792-299165 का माह अक्टूबर एवं नवम्बर 2022 के भुगतान बावत
10 आंगनवाडी भवनों की राशि जो मनरेगा कन्वर्जन से स्वीकृत हुये है। स्वीकृत कार्यो में महिला बाल विकास की राशि स्वीकृत उपरांत ग्राम पंचायतों को जारी की जा रही है।
मूल जिला पंचायत वेतन माह नवम्बर 2022